नाला के जाम रहने के कारण हल्की बारिश में ही सड़क पर जल जमाव का संकट उत्पन्न हो जाता है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.
Advertisement
नाले का गाद फैला रहा संक्रमण
नाला के जाम रहने के कारण हल्की बारिश में ही सड़क पर जल जमाव का संकट उत्पन्न हो जाता है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. मधेपुरा : आखिरकार शहर में नाले की पूर्ण सफाई नहीं हुई. पूर्णिया गोला चौक के पास महज सौ मीटर नाला साफ किया गया. लेकिन नाले से निकाली गयी गंदगी को […]
मधेपुरा : आखिरकार शहर में नाले की पूर्ण सफाई नहीं हुई. पूर्णिया गोला चौक के पास महज सौ मीटर नाला साफ किया गया. लेकिन नाले से निकाली गयी गंदगी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया है.
इसके पीछे तर्क यह है कि जब यह गाद सूख जायेगी तब इसे उठाना आसान होगा. इधर गाद से निकली बदबू लोगों को बीमार हो रहे हैं. हर दो दिन पर बारिश के कारण यह गंदगी फिर से कीचड़ बन कर सड़क पर फैल जाता है. गाड़ियों के टायर में लग कर यह लोगों के घर तक पहुंच रहा है. नाले की बदबू से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
सड़क पर फैली गंदगी से लोगों को परेशानी : स्थानीय किराना व्यवसायी सुमन कुमार पोद्दार कहते हैं सड़क पर फैली बदबू के कारण सड़क पर पैदल गुजरने वाले राहगिरों एवं मुहल्ले वासियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मुख्य बाजार जाने में लोग कतराते है. लेकिन मुख्य बाजार जाना लोगों की मजबूरी है. सुनील कुमार भगत एवं मो गुड्डू कहते हैं कि पूर्णिया गोला चौक के पास लोगों का जीना दूभर हो गया है. सड़े हुए गंदे पानी एवं गाद बीमारी को आमंत्रण दे रहा है.
शिवशंकर कुमार एवं अमरदीप कुमार कहते है नाले पर गाद जमा रहने के कारण सड़क संकीर्ण हो गया है. फुटकर दुकानदारों भी सड़क पर से नीचे नहीं उतरते जिस कारण जाम लगनी आम बात हो गयी है. दिन में थोड़ी थोड़ी देर पर जाम लग जाता है. इस उमश भरी गरमी एक क्षण भी सड़क पर रहना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है.
कैलाश कुमार ने कहा इस नाले की समस्या से कब निजात मिलेगा भगवान ही जाने. दिलीप कुमार कहते है इस रास्ते होकर प्रत्येक सैकड़ों स्कूली बच्चे पढाई के लिए स्कूल जाते हैं. गंदगी कारण उन्हें काफी परेशानी होती है.
कुछ दूर साफ हुआ नाला तो अब गंदगी सड़क पर
डीएम के आदेश का भी असर नहीं : डीएम ने कहा था सात दिन में नाला नहीं हुआ साफ तो कार्रवाई होगी. शहर में हल्की बारिश में ही भारी जल जमाव की समस्या से लोगों की परेशानी को देखते हुए डीएम ने नगर परिषद मधेपुरा एवं नगर पंचायत मुरलीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को सात दिनों के भीतर नाले की सफाई कराने कहा था. लेकिन सात दिन पूरा होने को है लेकिन नगर परिषद के चंद नाले ही अब तक साफ हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement