चौसा. 10 नामजद अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया है. इसमें नौ नामजद अभियुक्त व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज और एक अभियुक्त ने चौसा थाना में बुधवार को आत्मसमर्पण किया है. सभी व्यक्तियों के द्वारा न्यायालय से पुलिस को प्राप्त इश्तिहार चिपकाने के बाद आत्मसमर्पण किया गया है. जानकारी के अनुसार पांच फरवरी 2025 को चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया गांव में शादी का टेंट लगाए जाने के बाद हुई विवाद ने सात फरवरी को झड़प हो हुई थी. झड़प के बाद आठ अलग-अलग मामले दर्ज किया गया था. इसमें दोनों पक्षों से 60 व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया था एवं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वालों में शशिधर मंडल, सुदर्शन मंडल, सेमी मंडल, जितेंद्र मंडल, गुलशन मंडल, मदन मंडल, रामानंद मंडल, उपेंद्र मंडल, रामजतन मंडल शामिल है, जबकि बुधवार को चौसा थाना परिसर में वरुण कुमार ने आत्मसमर्पण किया गया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि न्यायालय से प्राप्त इश्तिहार चिपकाने के बाद सभी लोगों के द्वारा आत्मसमर्पण किया है. इस मामले अबतक दोनों पक्षों से कुल 37 लोग गिरफ्तार किए गए है, जबकि 10 लोगों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

