14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: इस गांव के लोग 23 साल बाद अपने बूथ पर करेंगे वोटिंग, पढ़िए पूरी कहानी…

Lok Sabha Election विनोबा नगर में 2001 के बाद मतदान केंद्र को शिफ्ट कर दिया गया था.

सुनील पाठक, भभुआ नगर

Lok Sabha Election 2024 नक्सल के नाम पर कैमूर जिले के अधौरा व चैनपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के मूल मतदान केंद्र को चुनाव में दूसरे मतदान केंद्र पर शिफ्ट किया जाता था. मतदान केंद्र शिफ्ट होने के कारण मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए पांच से लेकर 25 किलोमीटर तक कंक्रीट घाटी व पहाड़ी रास्ते चलकर जाना पड़ता था. तीखी धूप व 42 डिग्री तापमान रहने के बाद भी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता मतदान में भाग लेते थे.

हालांकि, 50 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुके अधिकतर महिला-पुरुष चाह कर भी मतदान में शामिल नहीं हो पाते थे, क्योंकि रास्ते कठिन होने के कारण मतदान केंद्र पर पहुंच ही नहीं पाते थे और मतदान करने से वंचित रह जाते थे. लेकिन, इस बार वनवासियों को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो व मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो, इसे देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा पहाड़ी क्षेत्र के हजारों मतदाताओं के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए ऐतिहासिक पहल की गयी है.

यहां नक्सली के नाम पर वर्षों से शिफ्ट हो रहे मतदान केंद्र पर मतदान न कराकर मूल मतदान केंद्र पर मतदान कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने में कोई परेशानी ना हो. इधर, जिला प्रशासन की पहल पर 23 वर्ष बाद गांव में ही मतदान केंद्र बनाये जाने पर बड़वान के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. मतदान केंद्र गांव में बनाये जाने के बाद प्रभात खबर के संवाददाता पहाड़ी रास्ते को चढ़कर जब बड़वानकला गांव में पहुंचा और लोगों को बताया गया कि इस बार आप लोगों को मतदान करने के लिए पहाड़ी रास्ते व खड़ी घाटी से उतरकर मतदान करने के लिए विनोबा नगर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि आपका मतदान इस बार मूल मतदान केंद्र यानी आपके गांव में होगा, तो ग्रामीणों के चेहरा खिल उठे.

मौके पर मौजूद कई ग्रामीण महिला-पुरुष ने कहा कि 23 साल बाद एक बार फिर हम सबको एक साथ लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए मौका मिलेगा. साथ ही बताया कि 23 वर्ष पहले 2001 में मुखिया का चुनाव हुआ था, तो गांव पर मतदान केंद्र बनाया गया था. 2001 के बाद मतदान केंद्र विनोबा नगर शिफ्ट कर दिया गया था, मतदान केंद्र विनोबा नगर शिफ्ट हो जाने के बाद मतदान केंद्र तक जाने के लिए शक्ति नहीं थी कि पहाड़ी रास्ते से होकर खड़ी पहाड़ी उतर कर मतदान करने जा सकें. वहीं, महिलाओं ने कहा कि बरसों बाद एक बार फिर मौका मिला है, मैं मतदान में शामिल होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करूंगी.

वहीं, 60 वर्ष की उम्र सीमा पर कर चुके कई पुरुष मतदाताओं ने भी कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर एक बार फिर अपने पक्ष के प्रत्याशी को चुनने का मौका मिला है. नहीं तो लग रहा था कि इस जिंदगी में हम लोग अब मतदान कर ही नहीं सकेंगे. ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. गौरतलब है कि मतदान केंद्र शिफ्ट होने के बाद मूल मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए मांग करते-करते कितने लोग परलोक भी चले गये, लेकिन मूल मतदान केंद्र पर मतदान नहीं हो सका. लेकिन, एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार के दृढ़ इच्छा शक्ति व एक अनोखी पहल के बाद नक्सल को लेकर शिफ्ट हुए मतदान केंद्र के बदले मूल मतदान केंद्र पर ही मतदान कराने का निर्णय लिया गया है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

80 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुकी वृद्ध महिला असलोका कुंवर ने कहा कि एक जमाने के बाद मुझे एक बार फिर मतदान करने का मौका मिलेगा. 2001 के बाद मुझे मतदान करने का मौका नहीं मिला है. क्योंकि, मतदान केंद्र विनोबा नगर हो जाने के कारण वृद्धा अवस्था में पहाड़ी की घाटी को उतारकर मैं मतदान केंद्र पर नहीं जा सकती थी. लेकिन इस बार मतदान केंद्र गांव में होने के कारण मैं अपने प्रत्याशी के पक्ष में मत दूंगी.ग्रामीण लगेश्वर यादव ने कहा कि मेरी उम्र लगभग 80 वर्ष से ऊपर हो चुकी है, विनोबा नगर मतदान केंद्र बनाये जाने पर मैं मतदान नहीं कर सकता. लेकिन, जिंदगी के अंतिम पायदान पर हूं, जिला प्रशासन की पहल के चलते मुझे अंतिम समय में भी मतदान करने का मौका मिलेगा, इससे हमलोग काफी खुश हैं.

ग्रामीण मकरी सिंह खरवार ने कहा कि हम लोग तो किसी तरह पहाड़ी रास्ते से उतर कर मतदान केंद्र पर पहुंच जाते थे, लेकिन घर की महिलाएं मतदान केंद्र तक नहीं जा पाती थी. मुखिया के चुनाव में तो वार्ड सदस्य व अन्य प्रत्याशी गांव के रहने के कारण कुछ महिलाएं चल भी जाती थी, लेकिन विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में बहुत कम लोग मतदान करने के लिए जाते थे.

ग्रामीण नंदलाल यादव ने कहा कि घर के पुरुष जो चलने फिरने लायक हैं, वह तो चल भी जाते थे. लेकिन, 50 की उम्र सीमा पार कर चुकी महिलाएं विनोबा नगर मतदान करने के लिए नहीं जा पाती. लोकसभा चुनाव में तो किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता व प्रत्याशी गांव में नहीं आते थे, इसलिए बहुत कम संख्या में ग्रामीण मतदान कार्य में भाग लेते थे. इस बार गांव में मतदान केंद्र होने पर ग्रामीण बढ़ चढ़कर मतदान कार्य में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024: दिनकर की जन्मभूमि व बिहार केसरी की कर्मभूमि पर पूरे देश की निगाहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें