17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: लिट्टी-चोखा, मखाने की खीर, शपथ ग्रहण मेंं शामिल होने वाले मेहमानों के लिए बनाए जा रहे खास पकवान 

Bihar: कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी खाना परोसा जाएगी. वहीं, मेहमानों के लिए पटना के सभी फाइव स्टार होटलों में 250 से ज्यादा कमरें बुक किए गए हैं.

Bihar: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना के फेमस गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके पथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहति NDA शासित सभी राज्यों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.अब जब इतने सारे मेहमान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी पटना आ रहे हैं तो ऐसे में बिहार सरकार ने उनके लिए खास शाकाहारी खाने का भी प्रबंध किया गया है.

बिहार से लेकर पंजाब तक के होंगे खाने

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों को बिहार की शान लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर परोसी जाएगी. इसके अलावा पंजाब की पहचान मक्के की रोटी सरसों का साग, सिलाव का खाजा, गया का अनरसा समेत सभी राज्यों के खाने होंगे. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सभी मुख्यमंत्री पटना के मौर्या होटल में लंच करेंगे. 

पीएम मोदी के सम्मान में राजभवन में भोज

शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में राजभवन में विशेष भोज आयोजित किया जाएगा. इसमें 150 खास मेहमान शामिल होंगे. भोज में बिहार के पारंपरिक व्यंजनों- लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा और पंतूआ के साथ कम मसाले वाले हरी सब्जियों के खास पकवान परोसे जाएंगे. पीएम के लिए खास डाइट का भी इंतजाम होगा.

योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के सीएम को न्योता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा पद्म पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मेहमानों के लिए लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक

देशभर से आने वाले VIP मेहमानों के ठहरने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, पटना जिला गेस्ट हाउस और ताज, मौर्या, चाणक्या जैसे होटलों में लगभग 250 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं. NDA के 202 विधायकों समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंचने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कल नई सरकार का शपथ ग्रहण

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel