9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाल्मीकिनगर में शुरू होगी लैंड कस्टम स्टेशन की सुविधा, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी करेंगे उद्घाटन

कस्टम विभाग के डीसी रोहित खरे ने बताया कि नौ दिसंबर से भारत नेपाल दोनों देशों के बीच कस्टम कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत व्यवसाय शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल छह चक्का ट्रक से 10 टन तक वजन के सामान के परिचालन की अनुमति दी जायेगी.

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली वाल्मीकिनगर में सोमवार को वाल्मीकिनगर के विकास के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. भारत और पड़ोसी देश नेपाल के बीच वाल्मीकिनगर बॉर्डर से लैंड कस्टम स्टेशन यानी भंसार की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी इसका उद्घाटन करेंगे. इससे बरसों से वाल्मीकिनगर और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की यह बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हो जायेगी.

10 टन तक वजन के सामान के परिचालन की मिलेगी अनुमति

कस्टम विभाग के डीसी रोहित खरे ने बताया कि नौ दिसंबर से भारत नेपाल दोनों देशों के बीच कस्टम कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत व्यवसाय शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल छह चक्का ट्रक से 10 टन तक वजन के सामान के परिचालन की अनुमति दी जायेगी. नवनिर्मित सीमा शुल्क भंसार के तहत भारत- नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय आयात निर्यात का शुभारंभ मुख्य अतिथि वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी करेंगे.

विशेष अतिथि के रूप में ये लोग रहेंगे मौजूद 

विशेष अतिथि के रूप में सतीश चंद्र दुबे सांसद राज्यसभा, सुनील कुमार कुशवाहा सांसद लोकसभा, बगहा विधायक राम सिंह, संजय कुमार अग्रवाल सदस्य सीबीआइसी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. वाल्मीकिनगर क्षेत्र के खासकर व्यापारी वर्ग में भंसार सुविधा शुरू करने को लेकर उत्साह का माहौल है.

न्यूजीलैंड से आये विदेशी पर्यटक ने वीटीआर का किया भ्रमण

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में भ्रमण पर न्यूजीलैंड से आये पर्यटक डीन ने वीटीआर का भ्रमण किया. इस दौरान वह वीटीआर की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देख काफी प्रसन्न दिखे. वीटीआर में भ्रमण के दौरान विदेशी पर्यटक को कई शाकाहारी और मांसाहारी वन्यजीवों के साथ मोर के कोलाहल को नजदीक से निहारने का मौका मिला. शनिवार की शाम को भ्रमण पर पहुंचे विदेशी पर्यटक को यहां का जंगल काफी पसंद आया. इस पर्यटन सीजन में विदेशी टूरिस्ट के इन दिनों नियमित अंतराल पर आने से वाल्मीकिनगर के गाइडों में खुशी का माहौल दिख रहा है.

Also Read: सुपौल में हाईवे पर मिला युवक का शव, घायल अवस्था में मिले पिता, पत्नी ने जख्मी ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
देश के कोने-कोने से आ रहे पर्यटक 

वर्तमान सीजन में देश के कोने-कोने से पर्यटक लगातार आ रहे हैं. वीटीआर की जैव विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य भारतीय और विदेशी पर्यटकों को हमेशा अपनी तरफ खींचता है. साल दर साल यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इधर पर्यटक डीन ने बताया कि अन्य देशों का भी भ्रमण किया है. वीटीआर की सुंदरता अन्य देशों से बिल्कुल अलग है. जंगल कैंप परिसर में टाइगर का सेल्फी प्वाइंट बहुत खूबसूरत है.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें