15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Land For Job Scam: ईडी की रडार पर लालू यादव की 3 बेटियां, जानें क्या करती हैं चंदा, हेमा और रागिनी

लालू प्रसाद की जिन तीन बेटियों की चर्चा जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में हो रही है, उन तीन बेटियों के बारे में अभी भी लोगों के पा बहुत जानकारी नहीं है. ईडी ने चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव के आवास पर छापेमारी की है.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती जहां राजनीति में सक्रिय होने के कारण लोगों के लिए परिचित रही हैं, वहीं पिता को किडनी देनेवाली रोहणी के बारे में भी आम लोगों को काफी कुछ जानकारी है. लालू प्रसाद की जिन तीन बेटियों की चर्चा जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में हो रही है, उन तीन बेटियों के बारे में अभी भी लोगों के पा बहुत जानकारी नहीं है. ईडी ने चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव के आवास पर छापेमारी की है. ये तीनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के बाद हैं. मतलब उनसे छोटी हैं. इनमें एक समाजवादी पार्टी के नेता की पत्नी भी हैं.

लालू यादव की तीसरी बेटी है चंदा, एलएलबी की ले रखी है डिग्री

लालू यादव की सात बेटियां हैं. उनमें से तीन के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा है. चंदा यादव लालू की तीसरी बेटी हैं. चंदा से बड़ी दो मीसा भारती और रोहिणी आचार्य हैं. वहीं राजलक्ष्मी यादव, अनुष्का यादव और धानू यादव इनसे छोटी हैं. चंदा का विवाह साल 2006 में पायलट विक्रम सिंह से हुआ था. चंदा के पति काफी समय तक एअर इंडिया से भी जुड़े रहे. चंदा ने पुणे के अच्छे कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली है. राबड़ी आवास पर पर्व त्योहार में अक्सर उनको देखा जाता है. इसके अलावा चंदा यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और पिता के समर्थन में कई पोस्ट भी करती हैं.

लालू यादव की चौथी बेटी है रागिनी, करोड़ों की है मालकिन

रागिनी यादव लालू-राबड़ की चौथी बेटी हैं. सभी बहनों में सबसे कम पढ़ी लिखी रागिनी ही हैं, लेकिन करोड़ों की मालकिन हैं. रागिनी का विवाह 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुआ था. रागिनी यादव एलआईसी की एजेंड है. उनके पति राहुल यादव 2017 में यूपी विधानसभा के लिए चुनाव लड़े, लेकिन हार गये. चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में रागिनी यादव के पति राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

लालू यादव की पांचवीं बेटी है हेमा, लगे हैं गंभीर आरोप

हेमा यादव लालू-राबड़ी की पांचवीं बेटी है. हेमा ने रांची से बीटेक की पढ़ाई की है. हेमा की शादी विनीत यादव के साथ हुई है, जो दिल्ली के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जमीन के बदले नौकरी घोटाले में हेमा पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने का आरोप है. इसके पहले भी साल 2022 के जुलाई में इस मामले में हेमा यादव को जांच एजेंसी ने रडार पर लिया था. कहा जाता है कि इस मामले में हेमा पर अन्य बेटियों के मुकाबले अधिक गंभीर आरोप है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel