12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे की हालत में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, गिरफ्तार

सड़क हादसे में घायल महिला की मौत

सूर्यगढ़ा. विगत गुरुवार एक जनवरी की अपराह्न साढ़े छह बजे मानिकपुर थाना के पुलिस ने भटरा मोर के समीप से दो व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. जिसे शुक्रवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी नवल महतो के पुत्र सौरभ कुमार तथा रवींद्र महतो के पुत्र करण कुमार को गिरफ्तार किया है. एसआई संजय कुमार के लिखित में पर मानिकपुर थाना में कांड संख्या एक 01/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली के भटरा मोड़ पुल के समीप बाइक सवार दो व्यक्ति नशे की हालत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो बाइक पुल के नीचे खंता में पलटा था. पास ही दोनों व्यक्ति नशे की हालत में पड़े थे. जिन्हें वहां से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां दोनों व्यक्ति की मेडिकल जांच हुई तथा प्राथमिक उपचार हुआ. मेडिकल जांच में अल्कोहल का सेवन किये जाने की पुष्टि होने के बाद दोनों व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया.

—————————————————————————————————-

चार महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आयोजित बंध्याकरण शिविर में महिला सर्जन चिकित्सक डॉ सीमा भारती द्वारा चार महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि यहां एक महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी भी हुई. सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हुई है.

—————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel