14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल से होकर गुजरेगी साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस

13 सितंबर से सायरंग से उद्घाटन कर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जायेगी

अप में शुक्रवार व डाउन में रविवार को गुजरेगी ट्रेन

प्रतिनिधि, लखीसराय. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने एक बयान जारी कहा कि मिजोरम की राजधानी आइजोल से दिल्ली के लिए एक नये राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा, यह राजधानी एक्सप्रेस आइजोल के सायरंग स्टेशन और आनंद विहार के मध्य परिचालित की जायेगी. दिनांक 13 सितंबर से सायरंग से उद्घाटन कर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जायेगी. वहीं 19 सितंबर से नियमित रूप से परिचालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन मिजोरम की राजधानी आइजोल से दिल्ली के लिए गुवाहाटी-मालदा टाउन – भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-कानपुर सेंट्रल के रास्ते सायरंग और आनंद विहार के मध्य एक नये राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. 13 सितंबर को सायरंग और आनंद विहार के मध्य चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 02057 सायरंग-आनंद विहार उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा.

दिनांक 13 सितंबर को गाड़ी संख्या 02057 सायरंग-आनंद विहार उद्घाटन स्पेशल सायरंग से 10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 14 सितंबर को 13.55 बजे भागलपुर, 14.55 बजे जमालपुर होते हुए किऊल, पटना जंक्शन, डीडीयू रूकते हुए 15 सितंबर को 07.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं सायरंग और आनंद विहार के मध्य गाडी संख्या 20507/20508 सायरंग-आनंद विहार-सायरंग राजधानी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन सायरंग से 19 सितंबर से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा आनंद विहार से 21 सितंबर से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जायेगा. गाड़ी सं. 20507 सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 19 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को सायरंग से 16.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 18.10 बजे भागलपुर, 22.00 बजे पटना जं. एवं रविवार को 01.20 बजे डीडीयू रूकते हुए 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 20508 आनंद विहार-सायरंग राजधानी एक्सप्रेस 21.09.2025 से प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 19.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को 04.35 बजे डीडीयू, 08.00 बजे पटना जं. एवं 12.25 बजे भागलपुर रूकते हुए मंगलवार को 15.15 बजे सायरंग पहुंचेगी.

————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel