10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ की मार से टूटी सड़क, मरम्मत को ले ग्रामीणों ने संभाली जिम्मेदारी

बाढ़ के बाद बदहाल हुई ग्रामीण सड़कों की तस्वीर डुमरी हॉल्ट के समीप उस समय बदली, जब स्थानीय लोगों ने खुद आगे बढ़कर मरम्मत की जिम्मेदारी संभाल ली.

बड़हिया. बाढ़ के बाद बदहाल हुई ग्रामीण सड़कों की तस्वीर डुमरी हॉल्ट के समीप उस समय बदली, जब स्थानीय लोगों ने खुद आगे बढ़कर मरम्मत की जिम्मेदारी संभाल ली. बता दें कि मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच स्थित डुमरी हॉल्ट के पास पुलिया के नीचे से टाल क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से जलजमाव और कीचड़ की चपेट में थी, जिससे राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी हो रही थी. प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में गंगा और हरूहर नदी के जलस्तर में वृद्धि से आयी बाढ़ ने कई ग्रामीण संपर्क पथों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसी कड़ी में यह सड़क भी पूरी तरह जर्जर हो गयी थी. पारनपर, जखौर, सदयबीघा, निजाय, मनोहरपुर, शरमा, सायरबीघा सहित टाल क्षेत्र की ओर जाने वाले ग्रामीण और वाहन चालकों को पुलिया के नीचे भरे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा था. समस्या की गंभीरता को देखते हुए डुमरी पंचायत के मुखिया गुलशन कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को श्रमदान कर सड़क की मरम्मत शुरू की. इस दौरान ग्रामीण लोहा सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, राजू कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रभात कुमार, शुभम कुमार, दिलीप पासवान सहित अन्य लोगों ने मिलकर पुलिया के नीचे जमा कीचड़ और जलजमाव को हटाया. इसके बाद सड़क पर सोलिंग कर ढलाई का कार्य कराया गया, जिससे आवागमन फिर से सुचारू हो सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासनिक स्तर पर स्थायी मरम्मत करायी जाय तो भविष्य में ऐसी परेशानी से बचा जा सकता है. फिलहाल ग्रामीणों की एकजुट पहल से राह आसान हुई है, जिसे क्षेत्र में सकारात्मक और प्रेरक कदम के रूप में देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel