-सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप शुक्रवार सुबह की घटना-पुलिस ने शव बरामद कर कराया पोस्टमार्टम -मृतक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ही मोहम्मदपुर गांव का था निवासीसूर्यगढ़ा.
थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर निस्ता गांव में हनुमान मंदिर के समीप अज्ञात वाहन एक बाइक चालक को टक्कर मारता फरार हो गया. घटना शुक्रवार पूर्वाह्न आठ बजे की बतायी जा रही है. हादसे में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले जयराम ठाकुर का 42 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है.कैसे हुआ हादसा-
जानकारी के मुताबिक बाइक चालक निरंजन कुमार सूर्यगढ़ा बाजार के गोकुल नंदन परिसर जेंट्स पार्लर चलता था. शुक्रवार की सुबह वह अपनी अपाचे बाइक से दुकान खोलने सूर्यगढ़ा बाजार आ रहा था. तभी निस्ता गांव में हनुमान मंदिर के समीप यह हादसा हुआ. किस वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मारी यह किसी ने नहीं देखा. बाइक चालक एनएच 80 पर गंभीर रूप से जख्मी स्थिति में पड़ा था. जिसे ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. यहां चिकित्सक ने जांचोपरांत बाइक चालक निरंजन कुमार को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में बाइक चालक का पैर टूट गया था. सिर एवं शरीर के अन्य भाग में अंदरूनी चोट आने से उसकी मौत हो गयी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है.
लोजपा (आर) प्रदेश उपाध्यक्ष ने घटना ली जानकारी-
सूचना के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचे और मामले की जानकारी ली. लोजपा नेता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
बोले थानाध्यक्ष
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि निस्ता गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है