बड़हिया. पुलिस ने दरियापुर मोड़ के पास गश्ती अभियान के दौरान 20 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों बाइक से खुटहा की ओर जा रहे थे. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दरियापुर मोड़ इलाके से देसी शराब की खेप ले जायी जा रही है. इसके आधार पर गश्ती दल ने वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गयी. जांच में उनके पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पिपरिया बसौना निवासी बहादुर भगत का पुत्र लालमुनि कुमार और विपिन भगत का पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया है. लखीसराय शहर में गुरुवार को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति लखीसराय. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित सौरभ ने बताया कि नया बाजार पचना रोड स्थित 11 केवीए लाइन के मरम्मत कार्य के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जायेगी. वहीं 33 केवीए मरम्मत को लेकर पीएसएस नेरी फीडर, पीएसएस न्यू कोर्ट एरिया फीडर, पीएसएस लाहुआरा फीडर और पीएसएस नोनगढ़ फीडर में 33 केवीए लाइन के मरम्मत कार्य को लेकर 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी. अभियंता ने बताया कि निर्धारित समय पर मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा और उसके बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि असुविधा के बावजूद सहयोग करें, ताकि सुरक्षित और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. मरम्मत कार्य के चलते प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को कुछ घंटों के लिए बिजली का इंतजार करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

