बड़हिया. प्रखंउ के वीरुपुर थाना क्षेत्र के फदरपुर मोड़ के पास शुक्रवार को साइकिल से लौट रहे दो किशोर अचानक असंतुलित होकर गिर पड़े, जिससे दोनों घायल हो गये. घायल किशोरों की पहचान पाली निवासी परशुराम महतो के पुत्र प्रियांशु कुमार एवं लखनपुर निवासी अनिल महतो के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों किशोर एक ही साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी फदरपुर मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वे सड़क पर गिर गये. हादसे में दोनों के हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा. —————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

