मानो व नवाबगंज गांव में पुलिस की छापेमारी, दोनों को कोर्ट में पेश किया गया सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मानो और नवाबगंज गांव में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी कर दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों को गुरुवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पहली कार्रवाई में एसआई नित्यानंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मानो गांव में छापेमारी की गई, जहां सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 121/24 (मारपीट एवं हत्या का प्रयास) के अभियुक्त अनिल सिंह को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को मानो गांव में मारपीट की घटना हुई थी, जिसे लेकर धनौरी निवासी राजकुमार पंडित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद से अनिल सिंह फरार चल रहा था. दूसरी कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नवाबगंज गांव में छापेमारी कर कांड संख्या 33/23 के अभियुक्त विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह हथियार से लैस होकर एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना में शामिल था. 29 जनवरी 2023 की इस घटना में कुल चार लोग नामजद थे. विक्रम कुमार लंबे समय से फरार था, जिसे बुधवार और गुरुवार की रात डेढ़ बजे उसके घर से पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

