लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से देसी व विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि अमहरा थाना क्षेत्र के मनकठ्ठा रेलवे स्टेशन के पास से बौधी टोला निवासी प्रमोद साव के पुत्र अमन कुमार को 21.6 लीटर व कवैया थाना क्षेत्र के गोसाई टोला निवासी लखन चौधरी के पुत्र अशोक चौधरी को 5.60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा किऊल स्टेशन के पास से सूर्यगढ़ा जगदीशपुर वार्ड नंबर 19 निवासी रामसेवक सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को 2.9 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

