कृषि विज्ञान केंद्र के समीप हुई दुर्घटना, पुलिस ने ट्रैक्टर की पहचान शुरू की हलसी. कृषि विज्ञान केंद्र के समीप गुरुवार को अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार समेत ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान बंडोल गांव निवासी सोले चौहान के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, सुरेंद्र चौहान के 17 वर्षीय पुत्र सुदामा चौहान व स्वर्गीय शिव चौहान के 18 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार बंडोल से हलसी की ओर जा रहे थे, जबकि अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टर हलसी से बंडोल की ओर आ रहा था. इसी दौरान घटना घटी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हलसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन के माध्यम से हलसी थाना को दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर की पहचान की जा रही है और पहचान होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

