हलसी. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को श्रीश्री 108 स्वामी विवेकानंद साहेब के तीन दिवसीय महोत्सव मनाया गया. प्रथम दिन सोमवार को स्वामी विवेकानंद साहेब के 46वें वार्षिक महोत्सव के शुभ अवसर पर रात्रि में मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी हलसी सुश्री अंजलि एवं विशिष्ट अतिथि भानपुर पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार उर्फ राजू पासवान एवं हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह के द्वारा विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. मंच संचालन मकेश्वर कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर उपस्थित अतिथियों सहित अन्य लोगों के द्वारा स्वामी विवेकानंद साहेब जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान कार्यक्रम समिति अध्यक्ष अनूप दास ने बताया कि श्री 108 स्वामी विवेकानंद साहब की पुण्यतिथि पर हर वर्ष वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद साहब के समय में कई गांव में संक्रमित बीमारी हैजा, कोलरा जैसी अन्य बीमारी से लोग जुड़ते थे, लेकिन स्वामी विवेकानंद सब उसे गांव में जाकर रात में बांसुरी बजाते थे और सुबह उसे गांव में नजर नहीं आते थे. स्वामी विवेकानंद साहब की पुण्यतिथि पर कई राज्यों के साधु महात्मा पहुंचे हैं. वहीं दूसरे दिन मंगलवार विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी एवं विशेषता तिथि पंचायत समिति हलसी संजय राम के द्वारा किया गया एवं बुधवार को मंच उद्घाटन विधिवत मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि जमुई जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू यादव एवं जमुई सांसद अरुण भारती के द्वारा किया जायेगा. वहीं स्वामी विवेकानंद साहब की वार्षिक महोत्सव में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है, जिसको लेकर प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी. मेले में आकर्षक झूले के साथ प्रवचन का उचित व्यवस्था किया गया था. वहीं स्वामी विवेकानंद साहब के वार्षिक महोत्सव पर भाव मेले का आयोजन किया जाता है. मौके पर उपस्थित गुहन यादव, अनूप दास, गोरेलाल पासवान, अशोक राम, स्वारथ राम एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है