सूर्यगढ़ा. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरिया थाना की पुलिस रविवार की रात क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाकर तीन अलग-अलग मामले में तीन फरार आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने वलीपुर चौक से एससी-एसटी एक्ट मामले के फरार आरोपी गांव के रहने वाले कापो यादव के पुत्र उत्तम कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी सहित चार लोगों के द्वारा आठ नवंबर 2024 को मुड़वरिया गांव में पैसा मांगने पर होटल संचालक के साथ मारपीट की गयी थी. पिपरिया थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. आरोपी उत्तम कुमार मामले में फरार चल रहा था. इधर, बसौना गांव से थाना के पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले स्व. मोहन भगत के पुत्र रामबालक भगत उर्फ बालक भगत को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 जनवरी 2025 को आरोपी पक्ष द्वारा पिस्तौल से लैस होकर मारपीट की गयी थी. मामले को लेकर पिपरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें चार लोग नामजद हैं. आरोपी रामबालक भगत मामले में फरार चल रहा था. जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उधर, पुलिस ने डीह पिपरिया गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले नंदी यादव उर्फ नंदलाल यादव के पुत्र फरार आरोपी राधेश्याम यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 13 मार्च 2024 को विद्युत चोरी रोकने के लिए कार्रवाई करने गयी विभाग की टीम के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट एवं छिनतई किया गया था. मामले में पिपरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज है. उक्त मामले में आठ लोग नामजद हैं. मामले का एक आरोपी राधेश्याम यादव फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है