बिजली संकट से मिलेगी राहत, रोजगार व विकास को मिलेगी नयी रफ्तार कजरा. लंबे इंतजार के बाद कजरा सोलर पावर प्लांट के चालू होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया है. वर्षों से बिजली संकट और रोजगार की कमी से जूझ रहे कजरा एवं आसपास के गांवों के लोगों के लिए यह परियोजना किसी बड़ी सौगात से कम नहीं मानी जा रही है. सोलर प्लांट के शुरू होने से जहां क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जगी है, वहीं यह बिहार और देश के हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था, जिससे खेती, छोटे उद्योग और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित होते थे. अब सोलर पावर प्लांट के चालू होने से स्थायी बिजली मिलने की उम्मीद बढ़ी है. साथ ही स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के रूप में यह परियोजना कजरा को एक नई पहचान देगी. सोलर प्लांट के आसपास के इलाकों में चहल-पहल बढ़ गयी है. स्थानीय युवाओं को सुरक्षा, रखरखाव व तकनीकी कार्यों में रोजगार मिलने लगा है, जिससे गांव की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना जतायी जा रही है. बाजारों में भी रौनक लौटती नजर आ रही है. ग्रामीण पवन कुमार, महेश सिन्हा, सुनील कुमार, हेमंत हिमांशु, नीलम कुमारी सहित अन्य लोगों ने बताया कि वर्षों बाद सही बिजली मिलने की उम्मीद जगी है. अब खेतों में सिंचाई, दुकानदारों की व्यवसायिक गतिविधियां व घरों की जरूरतें सुचारू रूप से पूरी होंगी. कजरा सोलर पावर प्लांट को ग्रामीण क्षेत्र के भविष्य की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

