12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैथमेटिक्स डे में तीसरे से 10वीं रैंक पाने वाले छात्रो को किया सम्मानित

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में सोमवार को नेशनल मैथमेटिक्स दिवस मनाया गया

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 में विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

हलसी. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में सोमवार को नेशनल मैथमेटिक्स डे मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सखी वन स्टाप सेंटर लखीसराय की प्रशासक पूनम कुमारी, नोडल अधिकारी विजय कुमार, कॉलेज के प्राचार्य विमलेश कुमार, प्रो नवदीप राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन खुशबू कुमारी ने किया. इस दौरान श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें छठी से 12वीं कक्षा तक के 56 छात्र-छात्राओं में तीसरे रैंक से 10वीं रैंक प्राप्त करने वाले को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. तीसरे रैंक के बच्चों को नकद आठ सौ रुपये, मेडल, प्रशस्ति पत्र, चौथे रैंक के बच्चों सात सौ रुपये, मेडल, प्रशस्ति पत्र व पांचवें रैंक के बच्चों को छह सौ नगद, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कालेज के प्राचार्य डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि भारत में हर साल 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन नेशनल मैथेमेटिक्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन न केवल उनके अद्भुत योगदान को सम्मान देता है, बल्कि छात्रों, शिक्षकों व शोधकर्ताओं को गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित भी करता है. स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विशेष गतिविधियां, क्विज, पोस्टर‑मेकिंग, लेक्चर व वर्कशॉप आयोजित की जाती है. ताकि गणित को कठिन नहीं, बल्कि रोचक व जीवन से जुड़े विषय के रूप में प्रस्तुत किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel