बड़हिया. थाना क्षेत्र के नगर स्थित रेफरल अस्पताल के समीप शांति मेडिकल दुकान में चोरी हो गयी. दवा दुकान संचालक उदय कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान का शटर खोलकर दुकान के गले में रखे लगभग 12 हजार नगद लेकर फरार हो गया. दुकान संचालक ने इसकी सूचना बड़हिया थाना में जाकर दी. सूचना पर बड़हिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में लग गयी. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही कार्रवाई करते हुए चोर की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है