लखीसराय.
आरपीएफ किऊल पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक लालजीत सिंह, आरक्षी सुरेंद्र पासवान व आरक्षी संजय कुमार द्वारा स्टेशन एरिया गस्ती, अपराधियों पर निगरानी व ट्रेनों की पासिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13287 डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से आरपीएफ ने चोरी का दो मोबाइल भी बरामद किया है. आरपीएफ के अनुसार निगरानी के दौरान एक व्यक्ति को तेजी से ट्रेन उतर कर प्लेटफार्म संख्या एक की तरफ भागते देख शक होने पर उसे भागने का मौका दिये बिना बल सदस्यों की मदद से पकड़ा गया. जिसके बाद उससे पूछताछ की गयी तो उसकी पहचान जमुई जिला के कल्याणपुर निवासी शिव बखोरी राम के 28 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई. उसके कब्जे से दो अदद चोरित स्मार्टफोन बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि बरामद मोबाइल गाड़ी संख्या 13287 के स्लीपर कोच से एक यात्री का चोरी किया हुआ है. मौके पर वीडियोग्राफी करते हुए जब्ती सूची तथा गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार किया गया. बाद में गिरफ्तार अभियुक्त को मौके पर तैयार कागजात, घटना का मेमोरी कार्ड में संग्रहित फोटो/ वीडियो, लालजीत सिंह सहायक उपनिरीक्षक किऊल के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर जीआरपी किऊल में कांड संख्या 95/25 दिनांक 26/05/2025 धारा 317(5), 303(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया. बरामदा समान की कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताया गया है. छापेमारी दल में आरपीएफ किऊल के सहायक उप निरीक्षक लालजीत सिंह, आरक्षी सुरेंद्र पासवान, आरक्षी आरपीएसएफ संजय कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है