विद्यापीठ चौक पर कन्वर्ट अंडर ग्राउंड नाला का निर्माण शुरू
इंग्लिश मुहल्ले के सभी नाला को जोड़ा जायेगा कन्वर्ट से, किऊल नदी में गिरेगा बरसात का पानी
लखीसराय. पिछले चार वर्ष पहले सड़क किनारे बड़े-बड़े नाला का निर्माण जल निकासी के लिए किया गया था. यह नाला अब तक नाकाम साबित हो रहा है. जिसके पीछे की वजह है कि इस नाले का निकासी नहीं है. इस वजह से जलजमाव होता है और लोग परेशान होते है. जल निकासी का कोई विकल्प नहीं होने के कारण इंग्लिश मुहल्ले के पास लोगों को जलजमाव की परेशानी को झेलनी पड़ रही थी. लोगों को समस्या से निजात के लिए लोगों को कन्वर्ट निर्माण का इंतजार था, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा कन्वर्ट निर्माण के अनुमति नहीं दी जा रही थी. इसके लिए तत्कालीन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकुल महतो द्वारा काफी संघर्ष करने के बाद लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा के पीडब्ल्यूडी मंत्री बनने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग से कन्वर्ट बनाने की स्वीकृति ली गयी. जिसके बाद अब सोमवार से कन्वर्ट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकुल महतो ने बताया कि छोटे छोटे नाला को सड़क किनारे बड़े नाला को जोड़ दिया जायेगा एवं बड़े नाला को कन्वर्ट से जोड़ दिया जायेगा. इधर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ध्रुव कुमार ने बताया कि कन्वर्ट निर्माण कार्य की शुरुआत टेंडर प्रक्रिया से हुई है. संवेदक द्वारा विभागीय एसडीओ पीडब्ल्यूडी शिवम कुमार के देख रख में किया जायेगा.
——————————————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

