13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों में नहीं है शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छता पर सवाल

क्षेत्र अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर टोला कोडासी में शौचालय काफी समय से जर्जर अवस्था में है, जो लंबे समय से उपयोग में नहीं है. बता दें कि शौचालय विहीन विद्यालय सरकार के स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़ी कर रही है

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर टोला कोडासी में शौचालय काफी समय से जर्जर अवस्था में है, जो लंबे समय से उपयोग में नहीं है. बता दें कि शौचालय विहीन विद्यालय सरकार के स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़ी कर रही है. उक्त विद्यालय का शौचालय लंबे समय से बंद है तो किचन काफी जर्जर हो चुकी है. साथ ही विद्यालय में लंबे समय से शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, यहां निर्मित शौचालय अनुपयोगी हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में बच्चे खुले में शौच जाने को विवश है. खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की बात कहते हैं, परंतु अभी तक विद्यालय में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है. जबकि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करने को लेकर लगातार प्रयासरत है, इसके बावजूद भी विद्यालय में शौचालय नहीं होना कहीं न कहीं विभागीय लापरवाही साफ नजर आ रही है. बता दें कि उक्त विद्यालय में कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है. नौ बजे से पढ़ाई शुरू होकर चार बजे तक चलती है. इस दौरान खासकर महिला शिक्षिका और छात्रा को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं स्स्थनीय लोगों का कहना है डीएम से मांग करेंगे कि अतिशीघ्र विद्यालय में शौचालय का निर्माण करवाने की मांग कर रहे हैं, हालांकि मामले से डीइओ को अवगत कराया जा चुका है. —————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel