10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में निपष्क्ष हो रहा मामले का निपटारा

जन संवाद शिविर में आवेदनों की सुनवाई अंचल कार्यालय में शुरू कर दी गयी है

चानन. जन संवाद शिविर में आवेदनों की सुनवाई अंचल कार्यालय में शुरू कर दी गयी है. पूर्व में आयोजित जन संवाद शिविर में आम लोगों ने भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, परिमार्जन सहित विभिन्न राजस्व मामलों से जुड़े आवेदन दिये थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को कई मामलों की सुनवाई की गयी. जबकि 30 दिसंबर को भी शेष आवेदनों पर सुनवाई की जायेगी. सुनवाई की प्रक्रिया अंचलाधिकारी रवि प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर अंचल प्रधान सहायक जय शंकर कुमार, राजस्व अधिकारी मुकेश कुमार वर्णवाल तथा संबंधित राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि आवेदनों की निष्पक्ष और समयबद्ध सुनवाई कर लोगों को भूमि संबंधी समस्याओं से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. कई मामलों का निष्पादन किया गया है, जबकि कुछ मामलों में आवेदकों को आवश्यक कागजात के साथ पुनः उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन का उद्देश्य लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा कर आम जनता को अनावश्यक परेशानी से बचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel