21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण के 10 दिन बाद ही भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया नाला

निर्माण के 10 दिन बाद ही भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया नाला

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 में निर्माण के महज 10 दिनों के अंदर ही आरसीसी नाला के क्षतिग्रस्त होने से लोग निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. छह लाख 55 हजार एक सौ रुपये की प्राक्कलन राशि से सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 में अकवाली यादव के घर से गौतम साव घर तक आईसीसी नाला का निर्माण कार्य किया गया. बुधवार को एक लोडेड पिकअप 407 मालवाहक के नाला के ऊपर से गुजरने के क्रम में नाला धंस गया. ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद की योजना से बने इस नाला की गुणवत्ता निम्न होने की वजह से निर्माण के साथ ही नाला ध्वस्त हो गया. वार्ड पार्षद अमलेश कुमार ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही नाला का निर्माण हुआ है. इधर, मामले को लेकर मुख्य पार्षद रूपम देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही नाला का निर्माण हुआ है. अभी नाला ठीक से सेट भी नहीं हुआ है. यहां बांस की बैरिकेडिंग कर नाला के ऊपर से वाहनों का परिचालन रोकना था, लेकिन ग्रामीणों द्वारा बैरिकेडिंग को हटा दिया जाता है. इससे भारी वाहन के गुजरने के कारण नाला धंस गया. क्षतिग्रस्त नाला की मरम्मती करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel