12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात में रेलवे स्टेशन पहुंच डीएम ने गरीब व दिव्यांगों को ओढ़ाया कंबल

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा लखीसराय रेलवे जंक्शन परिसर के विभिन्न प्लेटफॉर्मों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद एवं खुले में सो रहे गरीब, दिव्यांगों, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

भीषण शीतलहर एवं लगातार गिरते तापमान को देख जिला प्रशासन ने की मानवीय पहल

लखीसराय स्टेशन पर सो रहे असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे कंबल

लखीसराय. भीषण शीतलहर एवं लगातार गिरते तापमान के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने हेतु निरंतर मानवीय पहल की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार की मध्य रात्रि में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा लखीसराय रेलवे जंक्शन परिसर के विभिन्न प्लेटफॉर्मों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद एवं खुले में सो रहे गरीब, दिव्यांगों, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. डीएम ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर ठंड से प्रभावित लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति असहाय स्थिति में न रहे, यह जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी राहत मिल सके. कंबल वितरण के दौरान विशेष रूप से वृद्धजन, दिव्यांग, महिलाएं एवं ऐसे लोग जो प्लेटफॉर्म पर रात बिताने को मजबूर हैं, उन्हें प्राथमिकता दी गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान नियमित रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रात्रिकालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिह्नित किया जाय और उन्हें कंबल सहित अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाय. मौके पर डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि रैन बसेरों की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाय तथा वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छता, पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. उन्होंने कहा कि मानवता के नाते यह आवश्यक है कि ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे. स्थानीय लोगों एवं जरूरतमंदों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत एवं संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel