बड़हिया. मारपीट और रंगदारी के मामले में साल 2008 से फरार चल रहा थाना क्षेत्र के आदर्श लक्ष्मीपुर निवासी जीतू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीतू सिंह स्व श्याम उर्फ श्यामनंदन सिंह का पुत्र है और वह लगातार 16 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी. आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार के रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस सबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि जीतू सिंह पर 2008 में मारपीट और रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से वह फरार था. पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाकर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसको न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है