सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद मुख्तार के पुत्र मोहम्मद अमजद से ठगों ने 13 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने घटना को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पीड़ित ने प्लाई का थोक व्यापारी बताकर 13 लाख 27 हजार 919 रुपये ठगी कर लेने की शिकायत की है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह नगर परिषद के जकड़पुरा गांव के स्व सिंघेश्वर प्रसाद अग्रवाल के पुत्र पंकज कुमार के साथ मिलकर पार्टनरशिप पर प्लाई का कारोबार करता है. एक ऑनलाइन कारोबारी अपने को प्लाई का व्यापारी बताकर विश्वास में लेकर एक ट्रक प्लाई भेजने के नाम पर बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से 13 लाख 27 हजार 919 रुपये 29 अक्तूबर से 26 नवंबर 2025 तक विभिन्न तिथियाें में ले लिया. दो-चार दिनों में माल भेजने की बात कही गयी. चार दिन के बाद बताया गया कि माल ट्रक पर लोड होकर निकल चुका है, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी माल नहीं पहुंचा. अब उक्त पार्टी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

