प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल की हुई घोषणाअव्वल आये सभी वर्गों के पांच-पांच छात्रों को किया गया मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
लखीसराय.शहर के कार्यानंदनगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गयी, जिसमें सभी वर्गों के अव्वल आये पांच-पांच छात्रों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं परीक्षा फल को लेकर छात्र और अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया. सभी अव्वल आये छात्र-छात्राओं को निदेशक रंजन कुमार व प्रज्ञा विकास वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शर्मिला देवी द्वारा सम्मानित किया गया.
खंड अ में वर्ग प्ले ग्रुप से अर्णव, आदित्य, अभिनव, विवान व समृद्धि तथा वर्ग प्री नर्सरी में जाह्नवी, हर्षिता, शानवी, अभिनंदन व केशव को, वर्ग नर्सरी से ऋषभ, भव्या, हंशिका, अंश व प्रियांशु एलकेजी आर्यन, सोहन, आदर्श, आर्या व प्रिंस, यूकेजी से अंकित, अंजली, आर्यन, सुंदर व वैष्णवी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जबकि वर्ग प्रथम से राजवर्धन, अंकुश, तेजस, शांभव व सक्षम, वर्ग द्वितीय से वासुदेव, आयशा, आयुष, अहद व आयुष कुमार, वर्ग तृतीय से आरव, अमरजीत, रौनक, कृष्णा व नंदिनी एवं वर्ग चतुर्थ से नायशा, अनन्या, वैष्णवी, रचना व शांभवी सम्मानित किया गया. जबकि वर्ग पंचम से कन्हैया, ऋषभ, अभिनव, प्रियम व रौशनी, वर्ग षष्ठ से माधुर्य मूर्ति, सोनाली, देव प्रताप सिंह, अमृति व रवि राज, वर्ग सप्तम से दिव्यांशु दिगम, अमृत राज, गुनगुन, अनुषा व स्वीटी एवं वर्ग अष्टम से आकाश अगम, ऋषि, मनजीत, अनमोल एवं पीयूष को प्राप्तांकों के आधार पर टॉप फाइव स्थान प्राप्त किया, जिन्हें सम्मानित किया गया.उधर, खंड ब में प्ले ग्रुप में शानवी, श्रुति, मानसी, अर्णव व उत्कर्ष, वर्ग प्री नर्सरी में उज्जवल, राघव, आयुष, सनाया व शौर्य, नर्सरी वर्ग में सिया सुमन, सक्षम, समृद्धि, नेहा व सृष्टि, एलकेजी में अनीशा, रिशिता, आर्यन, रूद्र प्रताप व राधा, यूकेजी में प्रियांशु, अर्णव, अंशिका, स्वीटी व अक्षरा को सम्मानित किया गया.
वर्ग प्रथम में प्रांजल को राजकुमार, आदित्य कश्यप, अंगद व अनुकुल चंद्र, वर्ग प्रथम खंड स में आदित्य, देवराज, नमन, आर्य व रूही, वर्ग द्वितीय में जैनब फातिमा, वर्षा, श्लोक, आरुषि व शानवी आनंद, वर्ग तृतीय में आयुष्मान शर्मा, आयुष राज, पुनीत भारद्वाज, अभिनव सृजन व समृद्धि मिश्रा, वर्ग चतुर्थ में जयदीप, रिचा, आयुष, मन्नत, आर्यन वर्ग पंचम में सत्येंद्र, अभिजीत, अंकित, आशीष, अयश वर्ग षष्ठ में आदर्श, अर्पिता, अभिज्ञान राज, कुशल कुमार, आकांक्षा कुमारी को सम्मानित किया गया.कम अंक लाने वाले छात्रों को सीख लेने की जरूरत
विद्यालय के निदेशक रंजन कुमार ने बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई में कमजोर छात्रों के मनोबल को बढ़ाते रहे. उन्होंने कहा कि अधिक अंक लाना यह साबित करता है कि आपने पाठ को अच्छी तरह याद किया और परीक्षा में पूछे गये सवालों को सही तरीके से उत्तरित किया, किंतु जिन छात्रों को कम अंक मिले, उनको यह सीख लेनी चाहिए कि अगले सत्र में और भी मेहनत और लग्न से पढ़ाई कर अधिक अंक अर्जित किये जा सकते हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि अगले सत्र में और भी बेहतर तरीके से कार्य कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर नये भारत के निर्माण में सहयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है