7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-पानी के दौरान उड़ी थी पानी की टंकी, अभी तक नहीं लगी

थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के तुमनि गांव के वार्ड नंबर छह में हर घर नल जल योजना के तहत हर घर को शुद्ध जल की योजना धरातल पर विफल होते नजर आ रही है.

पानी की टंकी नहीं लगने से हर घर नल योजना हो रहा प्रभावित

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के तुमनि गांव के वार्ड नंबर छह में हर घर नल जल योजना के तहत हर घर को शुद्ध जल की योजना धरातल पर विफल होते नजर आ रही है. सरकार के लाख प्रयासों से बावजूद विभागीय उदासीनता के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि लंबे समय से तुमनि के लोगों को हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी के लिए दूसरे के घरों के चापाकल पर निर्भर रहते हैं. हालांकि चापाकल भी पानी सही नहीं दे रहा है. जिससे लोगों को पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. बता दें कि अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में तेज आंधी और बारिश के कारण पानी की टंकी टूट चुकी है. जिसके बाद अभी तक टंकी टूटी पड़ी हुई है. कई बार इसकी सूचना विभाग को दी गयी, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी आपूर्ति के लिए दो हॉर्स पावर का मोटर लगाया गया है. जिससे टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीण बाल्मीकि बिंद, सीता देवी, किशोरी बिंद, चमरू बिंद, अनिल दास ने सामूहिक रूप से कहा कि तीन हॉर्स पावर का मोटर लगने के बाद ही पानी टंकी तक पहुंच पायेगा. लोगों को पानी के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या लगातार उत्पन्न होती है. वहीं ग्रामीण जिलाधिकारी से जल्द ही थ्री हॉर्स पावर का मोटर तथा नयी टंकी लगाने की मांग की है. जिससे लोगों को जल्द ही पानी की समस्या से निजात मिल सके.

बोले अधिकारी

मामले को लेकर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने कहा कि कनीय अभियंता को भेजकर मरम्मत कार्रवाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel