21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान दक्षता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान

विज्ञान दक्षता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान

लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की विशेष पहल पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान दक्षता परीक्षा में चयनित अव्वल 61 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा नियुक्त विज्ञान दक्षता परीक्षा के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि पहली बार जिला प्रशासन द्वारा वृहद पैमाने पर विज्ञान दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 811 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें अव्वल 61 प्रतिभागियों में 44 सरकारी विद्यालय के तथा 17 निजी विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हैं. कुल चयनित प्रतिभागियों में 16 बालिकाएं शामिल हैं. कक्षा नवम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिलौरी के चरणजीत कुमार ने प्रथम, बालिका विद्यापीठ की सारिका पांडेय ने द्वितीय तथा श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की श्वेता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा अष्टम में मध्य विद्यालय कवैया के सुमित कुमार ने प्रथम, उत्क्रमित मध्य किशनपुर सूर्यगढ़ा के प्रियांशु कुमार ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय प्रतापपुर हलसी के आयुष कुमार तथा मध्य विद्यालय परसावां के सुष्मिता कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है. कक्षा सप्तम में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के ऋतुराज ने प्रथम, मध्य विद्यालय कवैया के सौरभ कुमार ने द्वितीय तथा डॉ भीमराव अंबेदकर आवासीय विद्यालय बिहरौरा की मुस्कान कुमारी एवं मध्य विद्यालय कवैया के आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा छह में लाल इंटरनेशनल स्कूल के हर्षवर्धन कुमार सिंह ने प्रथम, इसी स्कूल के सागर सिंह ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय बालगुदर के विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. श्री झा ने बताया कि कक्षा छह, सात एवं आठ में अव्वल दस स्थान तथा कक्षा नवम में अव्वल पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel