लखीसराय.
शहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का निर्माण अब जल्द शुरू किया जा सकता है. लाली पहाड़ी से विद्यापीठ चौक स्थित किऊल नदी तक 97 करोड़ की लागत की राशि से एसटीपी का निर्माण कराया जाना है. इसको लेकर डीएम मिथिलेश मिश्रा ने संज्ञान में लिया है. उम्मीद की जा रही है कि एसटीपी का निर्माण कार्यएसटीपी निर्माण कार्य होने से शहर में जल निकासी की समस्या दूर हो जायेगी. साथ ही शहर के जल निकासी का पानी लोगों के उपयोग के लायक हो जायेगा. एसटीपी निर्माण कार्य के लिए पिछले कई सालों से चर्चा में रहा है. पहले कम राशि का प्राक्कलन रहने के कारण नगर परिषद द्वारा निर्माण करने की बात हो रही थी, लेकिन सही आकलन के बाद जब राशि में बढ़ोतरी हुई तो इसे बुडको को सौंप दिया गया. बुडको ने इसे स्वीकृति के लिए नगर विकास व आवास विभाग को भेजा. बताया जा रहा है कि अब स्वीकृति मिल गयी है, अब यह टेंडर प्रक्रिया में लाया गया है. बुडको परियोजना निदेशक अभिनंदन कुमार ने बताया कि एसटीपी निर्माण के लिए पटना बुडको के पास टेंडर प्रक्रिया में है. टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद एसटीपी निर्माण कार्य का आधारशिला रख दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

