हलसी पुलिस ने पशु चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
हलसी थाना क्षेत्र से लगातार हो रही थी पशुओं की चोरी, पशुपालक थे परेशान
हलसी. स्थानीय पुलिस ने बुधवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु चोरी में शामिल एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया व छह चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरवल, गया, नालंदा और जहानाबाद जिलों के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले अजय कुमार, राजकुमार, कालिका नट, मो. घुट्टू, सोनू कुमार और मिथुन नट के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से लगातार पशु चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. इसी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. बुधवार रात लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित घोंघसा स्कूल के पास दो पिकअप वाहन (बीआर 02 जीसी 3848 व बीआर 02 जीडी 1337) के साथ छह लोगों को रोका गया. पूछताछ में सभी की पशु चोरी में संलिप्तता सामने आयी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से 55,020 रुपये नकद व छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह पिकअप वाहनों से गांव-गांव घूमकर मौका मिलते ही पशुओं की चोरी करता था व हलसी समेत कई इलाकों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है. हाल के महीनों में क्षेत्र में भैंस चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिय हुई थी व तकनीकी अनुसंधान टीम के सहयोग से इस गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

