लखीसराय. महाशिवरात्रि को लेकर शहर एवं गांव के शिवालयों को चकाचौंध किया गया. सभी शिवालय में सुबह से ही आचार्य एवं पंडित के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. शहर के सदर प्रखंड परिसर स्थित शिवालय के साथ साथ थाना चौक के शिवालय को भी आकर्षित ढंग से सजाया गया. वहीं पुरानी बाजार के बिजली ऑफिस परियोजना के सामने शिव मंदिर को सजा कर पूजा अर्चना की जा रही हैं. किऊल जीआरपी बैरक के शिव मंदिर को सजाया गया है. मंदिर में किऊल जीआरपी एवं आरपीएफ के सौजन्य से प्रत्येक साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भी जीआरपी एवं आरपीएफ की और से पूजा अर्चना के अलावा बारात की अच्छी व्यवस्था के साथ निकाला गया एवं आमंत्रित लोगों महाप्रसाद का वितरण किया.
शिव विवाह को लेकर भव्य तरीके से निकाली गयी बरात की झांकी
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्यालय परिसर में शिव मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर प्रखंड में उत्साह का वातावरण देखा गया. शिवालय में पहले सुबह से ही भक्तों की कतार देखी गयी. प्रखंड परिसर में स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. इसके साथ ही थाना परिसर में शिव मंदिर एवं प्रखंड के विभिन्न सेवाओं में भी श्रद्धालु पूजा पाठ में जुटे रहे. सभी शिवालय बम बम बाबा भोलेनाथ और हर हर महादेव की जय घोष से गुंजायमान रहा. पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु बड़े ही भक्ति भाव से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान श्रद्धालु गण बेलपत्र, धतूरा, फल फूल के साथ गंगा जल चढ़ाकर पूरे वैदिक मंत्रों के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख शांति और समृद्धि के लिए खुशी का वरदान महादेव एवं पार्वती मांगा. यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इस तरह का नजारा प्रखंड के सभी गांव में भी बना रहा. सभी जगह लोग शिव मंदिर में पूजा पाठ में जुटे रहे. वहीं शाम में शिव विवाह की बाराती झांकी के रूप में निकाली गयी. कई स्थानों पर शिव पार्वती विवाह महोत्सव का भी आयोजन किया गया. वहीं प्रखंड प्रखंड में शिव विवाह को लेकर भव्य बारात की झांकी निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. बड़ी-बड़ी संख्या में बारात में कई श्रद्धालु ब्रह्मा, विष्णु महेश, भालू, बंदर, भूत पिशाच की वेशभूषा में लोग शामिल थे. ढोल नगाड़े बाजे के साथ झांकियां निकाली गयी. इस झांकी में शामिल श्रद्धालु नाचते झूमते गाते रहे. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु ने डीजे पर भक्ति धुन पर लुत्फ उठाया पूजा खत्म होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच पुरी सब्जी एवं खीर का प्रसाद का वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है