20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिरडी साईं बाबा : सप्तम वार्षिकोत्सव आज से

शिरडी साईं बाबा : सप्तम वार्षिकोत्सव आज से

लखीसराय. जिला मुख्यालय के चितरंजन रोड पूर्वी कार्यानंद नगर में स्थित साईं मंदिर से शनिवार की शाम पालकी यात्रा निकाली जायेगी. इसी के साथ शिरडी साईं बाबा का सप्तम तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह शुरू हो जायेगा. पालकी यात्रा में ढोल नगाड़े, साईं डीजे के साथ साईं वावा का भजन पर सभी साईं भक्त झूमते, नाचते गाते रास्ते में चलेंगे. महिला साईं भक्त पालकी यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. सभी साईं भक्तों से अपील किया गया है कि इस कार्यक्रम में भाग लें और बाबा के कृपा पात्र बनें पालकी यात्रा साईं मंदिर के थाना चौक मेन रोड होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान तक आयेगी एवं पुनः चितरंजन रोड होते हुए साईं मंदिर तक पहुंचेगी. 20 एवं 21 अप्रैल को सोनपुर पटना के सरोज तिवारी (श्री साईं संगीतमय-कथा) की प्रस्तुति देंगी. सरोज तिवारी साईं बाबा पर किताब भी लिखी हैं. इनके सुरीली आवाज के साथ भजन एवं कथा सभी साईं भक्तों को सुनने को मिलेगा. कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर सो चल रही है. साई बाबा मंदिर के सामने कथा पंडाल बनकर तैयार है. जबकि मंदिर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है. मंदिर का रंग रोगन का कार्य भी कराया गया श्री साई मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष सह भूतपूर्व विधायक सुनैना शर्मा एवं सचिव गंगा राम की देखरेख में कार्यक्रम की तैयारी हो रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजाराम सिंह, राजू शर्मा, रामानुज प्रसाद सिंह, अमित शर्मा दिन रात लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel