मुख्य मार्ग पर रोजाना लग रहा महाजाम, वाहन चालकों व राहगीरों की बढ़ी परेशानी
दिघलबैंक. प्रखंड अंतर्गत मंगुरा पंचायत के टप्पू हाट में इन दिनों भीषण जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है. हाट के मुख्य मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों और वाहन चालकों का जीना मुहाल हो गया है. स्थिति यह है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है.दिन व शाम के समय होती है ज्यादा फजीहत
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, टप्पू हाट में दिन और शाम के समय जाम ””महाजाम”” में तब्दील हो जाता है. हाट के समय सड़क के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से वाहनों के खड़े होने और दुकानों के विस्तार की वजह से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है. इस दौरान अगर कोई एम्बुलेंस या आपातकालीन वाहन फंस जाए, तो स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है.ठोस कदम उठाने की उठी मांग
लगातार लग रहे जाम से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. ग्रामीणों ने मांग की है कि हाट के दिनों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए और सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

