लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों से देसी व विदेशी शराब के साथ सात तस्कर व 11 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ रोड से किशनपुर गांव निवासी टिंकु मंडल मंडल के पुत्र मिथुन कुमार को 8.475, सहदेव मंडल के पुत्र विपिन कुमार को 5.700, वारसलीगंज वलवापर निवासी संजय राउत के पुत्र विवेक कुमार को 7.200 लीटर तथा कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर मोड़ के पास से पश्चिम बंगाल खेमका लेन निवासी राजकुमार के पुत्र अजय कुमार को 10.800 व बेलूर निवासी बाबू चक्रवर्ती निवासी सागर चक्रवर्ती को 10.080 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा अमहरा थाना क्षेत्र के कालभैरव से महादेव मांझी की पत्नी रामबली देवी को डेढ़ लीटर तथा सूर्यगढ़ा मलिया टोला से कटेहर निवासी संजय शर्मा के पुत्र रौशन कुमार को सवा दो लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है. इसके अलावा कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड से किऊल बस्ती वार्ड नंबर 20 निवासी गुलो यादव के पुत्र संतोष कुमार, कीतो यादव के पुत्र बजरंगी यादव व संसार पोखर वार्ड नंबर 17 निवासी रामसागर राय के पुत्र संजय कुमार राय, सूर्यगढ़ा पटेल चौक के पास से हल्दी वार्ड नबर सात निवासी मो आकिल के पुत्र मो सलीम, चकमसदन निवासी अब्दुल कटूस के पुत्र मो मकसूद, गंगटी बरबीघा निवासी सौरवी मांझी के पुत्र धनेश्वर मांझी तथा बड़हिया से कारू मांझी के पुत्र विजय मांझी, तारतर निवासी जोगी सिंह के पुत्र दीपक सिंह, बनारसी चौधरी के पुत्र नागो कुमार, रामरतन मेहता के पुत्र शैलेश कुमार व शशि कुमार झा के पुत्र कृष्णनंद झा को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

