21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ चौक पीएचसी का सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि औचक निरीक्षण किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

दवा के रखरखाव एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक का वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार ने औचक निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन, प्रबंधक अरुण कुमार, डॉ अंजली, प्रधान लिपिक रवीश कुमार, लेखपाल अंशु कुमारी, बीसीएम माला कुमारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, दवा का रखरखाव, स्टोर रूम, बेडसीट, लैब, जांच घर एवं रोगियों के रहने के स्थान पर साफ सफाई को दिखा. जिसमें दवा स्टोर रूम में जगह कम होने के कारण व्यवस्थित ढंग से दवा नहीं रखा गया था, जिस पर वरीय उप समाहर्ता ने उसे व्यवस्थित रूप से रखना एवं कंप्यूटर के लिस्टिंग के अनुसार दवा को रैक में रखने का निर्देश दिया. साथ ही साथ अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही. इस संबंध में उनसे पूछे जाने पर वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कार्यरत चिकित्सक एवं सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. रोगी से संवाद भी हुआ, जिसमें कहीं कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है लेकिन दवा के रखरखाव एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है. —————————————————— देवघरा से दो कोर्ट का वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा से दो कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि देवघरा निवासी रामदेव पोद्दार के पुत्र अजीत पोद्दार तथा इसी गांव के स्व अर्जुन महतो के पुत्र सेठो कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. दोनों कोर्ट का वारंटी था और फरार चल रहा था. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel