पीरीबाजार. एसएसबी व पीरीबाजार पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया. इसमें पीरीबाजार थाना क्षेत्र के अमरासनी कोल, कठौतिया, फितकुरिया, गंगानिया, मनियारा, हददिया क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. इसमें पुलिस को मनियारा के पास जंगली क्षेत्र में जमीन में दबा कर नक्सलियों के द्वारा रखे हथियार व कारतूस के साथ-साथ नक्सली पर्चा, सदस्यता रसीद, डेटोनेटर सहित कई अन्य प्रकार की नक्सलियों से संबंधित सामग्री बरामद करने में सफलता मिली. हथियार व कारतूस मिलने से आशंका जतायी जा रही है कि कहीं ना कहीं नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी. वहीं इस तरह की बरामदगी से नक्सलियों के मंसूबे कमजोर होने की भी बात कही जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब सुबह साढ़े आठ बजे मनियारा गांव के नजदीक पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस ने एक बड़ी सफलता पायी. इसमें नक्सली को ट्रेनिंग दिये जाने व शपथ ग्रहण करने से लेकर दस्तावेज लेटर पैड, लेवी बुक बरामद किया गया है. लेटर पैड में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) झारखंड बिहार सीमांत जोनल कमेटी लिखा हुआ है. कजरा एसएसबी के सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल ने बताया कि एक देसी मास्केट, एक दोनाली बिना बट, आठ कारतूस, एक खाली खोखा सहित अन्य छह कारतूस, 13 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 45 पीजीएल बैच, एक गोली बेल्ट, नौ लेवी बुक, एक लेटर पैड, एक रसीद बुक, एक लाल चिंगारी नामक किताब सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. सर्च अभियान में कजरा एसएसबी सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल के साथ पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार, एसआइ दीपक कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है