बड़हिया. टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल बड़हिया नगर के वार्ड संख्या 21 निवासी मलहु चौधरी के पुत्र रोहित कुमार की मौत बेगूसराय में इलाज के दौरान हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा दे रहे अपने दोस्त को परीक्षा केंद्र से वापस लाने जा रहे बाइक सवार की बालगुदर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच 80 पर एक अन्य बाइक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गयी थी. जिसमें बाइक चालक सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि अन्य दो लड़के जख्मी हो गये थे. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी रहे रोहित कुमार को लखीसराय के निजी अस्पताल से विशेष इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया था. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है