सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को साक्षी पोर्टल पर दिया गया प्रशिक्षण
एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन का कार्य साक्षी पोर्टल के माध्यम से किया जाना हैलखीसराय.
स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को उच्च मानक तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को साक्षी पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभागार में पटना से आये हुए पिरामल के प्रशिक्षक डॉ प्रियंका कुमारी व सुनील कुमार के द्वारा दिया गया. इस असवर पर डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि साक्षी पोर्टल एक ऐसा वेब पोर्टल है जिसका उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है. इसके माध्यम से सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के अधिकारी को एनक्यूएएस, लक्ष्य, कायाकल्प सर्टिफिकेशन के लिए कार्य करना आसान हो जायेगा. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रशिक्षण दे रहे पिरामल के डॉ प्रियंका ने बताया की साक्षी पोर्टल पर एनक्यूएएस संबंधित कार्य करने से संबंधित सारा लिस्ट दिया गया है. संबंधित सामुदायिक अधिकारी को इस पोर्टल पर किये गए कार्य को लिस्ट के अनुसार मार्क करना है. जिस कार्य का परिणाम अंक टू आये तो उसका मतलब है वो कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही जिस कार्य का परिणाम अंक शून्य एवं अंक एक के रूप में आये तो वो उस दिशा में अभी कार्य करना है. प्रशिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थान इस पोर्टल का उपयोग अपनी कार्यक्षमता को बेहतर बनाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कर सकते हैं. जिससे की एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) सर्टिफिकेशन को पाना और भी आसन हो जायेगा. यह पोर्टल स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जैसे कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, बीमारियों, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वस्थ रहने के सुझाव, स्वास्थ्य कार्यक्रमों, बीमा योजनाओं, स्वास्थ्य संबंधी एप्लीकेशन और विजीट इत्यादि. प्रशिक्षण में डीपीसी सुनील कुमार, प्रभारी जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन गुलशन कुमार के साथ जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है