13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल कैप्टन व हाउस कैप्टन ने ली शपथ

लाल इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल कैप्टन व हाउस कैप्टन ने ली शपथ

सोमवार को चुनाव में सुमित कुमार भारी मतों से जीत हासिल कर बने थे स्कूल कैप्टन बच्चों के स्वागत व शपथ ग्रहण को लेकर किया गया भव्य कार्यक्रम का आयोजन लखीसराय. सदर प्रखंड के रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को स्कूल कैप्टन व हाउस कैप्टन के स्वागत को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि सोमवार को पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए स्कूली बच्चों के द्वारा अपने विद्यालय के बेहतरी के लिए स्कूल कैप्टन व चार हाउस कैप्टन का चुनाव किया था. जिसमें सुमित कुमार भारी मतों से जीत हासिल कर स्कूल कैप्टन बने थे. वहीं मगध हाउस में अवनीश कुमार, पाटलिपुत्र हाउस में मोहन कुमार, वैशाली हाउस में पीयूष कुमार एवं विक्रमशिला हाउस में विशाल कुमार ने जीत दर्ज की थी. जिन्हें मंगलवार को शपथ दिलायी गयी तथा सभी का मुंह मीठा कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. इस दौरान बच्चों ने शपथ ली कि लाल इंटरनेशनल स्कूल के हाउस कैप्टन के रूप में ईश्वर को साक्षी मानकर पूर्ण निष्ठा, साहस और आत्मसंयम के साथ शपथ ली गयी कि नेतृत्व को केवल अधिकार नहीं है, बल्कि सेवा, समर्पण और उत्तरदायित्व समझूंगा. अपने हर निर्णय में न्याय और अपने हाउस के प्रत्येक विद्यार्थी को समान सम्मान दूंगा. चाहे वह आगे हो या पीछे, क्योंकि मेरा विश्वास है कि सच्चा नेतृत्व सबको साथ लेकर चलता है. अनुशासन को डर नहीं, बल्कि आत्म नियंत्रण की शक्ति बनाऊंगा, परिश्रम को मजबूरी नहीं बल्कि सफलता की पहचान मानूंगा. अपने गुरुओं के मार्गदर्शन का सम्मान करते हुए विद्यालय के नियमों और परंपराओं का पालन करूंगा व स्कूल की गरिमा हर परिस्थिति में बनाये रखूंगा. मौके पर विद्यालय निदेशक मुकेश कुमार ने स्कूल व हाउस कैप्टन को नेतृत्व सही तरीके से करने को लेकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य मनीषा कुमार, शिक्षक राजीव रंजन सहित अन्य शिक्षक व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel