सदर अस्पताल के प्रांगण से पल्स पोलियो अभियान शुरु
जिलाधिकारी ने की नवजात को पोलियो की दो बूंद पिलाकर की अभियान की शुरुआत 16 से 20 दिसंबर तक जिले में बच्चों को पिलायी जायेगी पल्स पोलियो की दवा लखीसराय. बच्चों को पोलियो से बचाव हेतु दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाने को लेकर अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने सदर अस्पताल के प्रागंण से एक नवजात को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश से पोलियो का संक्रमण तो समाप्त हो चुका है. परंतु पड़ोस के देशों में ये वायरस वाली बीमारी समाप्त नहीं हुआ है. इस कारण हमें अपने नौनिहालों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ये दवा पिलायी जा रही है. बताया कि इस अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. इसके लिए जिले में कुल एक लाख 80 हजार 786 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसको लेकर संबंधित प्राथमिक व रेफरल अस्पताल के प्रभारी को निर्देश दे दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में पोलियो अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलायी जानी है. इसके कुल 536 टीम बनायी गयी है. 422 टीम के सदस्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायेंगे. ट्रांजिट टीम 84, मोबाईल टीम 19, एक व्यक्ति दल वाली 11 टीम के साथ 156 सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है. बताया गया कि सभी टीम के द्वारा दवा पिलाने के बाद आदि विभाग द्वारा दिये गये टैली शीट में निशान लगायेंगे. साथ ही बाहर गये बच्चों का भी पूरी जानकारी लेकर फॉर्मेट में भरने के साथ हर दिन के अंत यानी शाम को दिन भर के कार्यों की रिपोर्ट स्थानीय पीएचसी में जमा करेंगे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ उमेश प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, यूनिसेफ प्रतिनिधि, यूएनडीपी प्रतिनिधि, सदर अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे.——सीएचसी में प्रभारी ने बच्चों को पिलायी पल्स पोलियो की खुराक
सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाइके दिवाकर द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर सूर्यगढ़ा प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान की विधिवत शुरूआत की. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्लू कुमार, बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक, यूनिसेफ के बीएमसी सौरभ सुमन, डब्लूएचओ मॉनिटर सुधीर कुमार, एलएस सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर तक पोलियो कार्यक्रम चलेगा. इसमें 122 हाउस टू हाउस टीम. 20 ट्रांजिट टीम, 10 मोबाइल टीम को इस अभियान में लगाया गया है. 43 सुपरवाइजर कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. एक डिपो तथा 10 सब डिपो बनाया गया है.—
तीन साल के बच्चे को दवा पिलाकर की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआतहलसी.
प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में मंगलवार को पल्स पोलियो का शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार भारती ने तीन साल के बच्चों को दवा पिलाकर किया गया. मौके पर डॉ भारती ने कहा कि पोलियो का यह अभियान बहुत ही अहम है. इस अभियान के तहत प्रखंड में 23 हजार 65 घरों में शून्य से पांच साल तक के कुल 20 हजार 122 बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा घर घर जाकर टिम के द्वारा दवा पिलायी जायेगी. वहीं प्रखंड में घर घर जाकर दवा पिलाने के लिए 48 टीम सात ट्रांजिट टिम 18 पर्यवेक्षक एवं सात दवा वितरण डिपो कार्यरत हैं. जबकि सार्वजनिक स्थानों यानि बस स्टैंड, समुदायिक भवन एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ट्रांजिट बूथ लगाये गये हैं. मौके पर बीएचएम अनिल कुमार, बीसीएम कमलेश कुमार, मनोहर कुमार सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

