लखीसराय. बालिका विद्यापीठ के छात्र रिशव राज ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें 21वां राष्ट्रीय माउंटेन साइकिलिंग प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य के पंचकुला में आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रिशव राज मंगलवार को पटना से रवाना हुए. प्रतियोगिता में बिहार माउंटेन साइकिलिंग टीम के मुख्य कोच के रूप में बालिका विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षक आशीष कुमार को नियुक्त किया गया. उनकी कोचिंग में टीम को नयी ऊर्जा मिलेगी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इसकी जानकारी साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह एवं विद्यापीठ की प्राचार्या कविता सिंह ने दी. उन्होंने रिशव राज को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. रिशव राज की इस सफलता से पूरे विद्यालय और लखीसराय जिले में हर्ष का माहौल है. यह उपलब्धि न केवल छात्र के व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है, बल्कि विद्यालय में खेलों को बढ़ाना देने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम भी है. बालिका विद्यापीठ के परिवार के परिवार की ओर से रिशव राज को शुभकामना दी एवं कहा कि वे इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार और लखीसराय का नाम रोशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है