21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंदी व मोहद्दीनगर पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शुक्रवार को कैंदी एवं मोहद्दीनगर पंचायत में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया.

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शुक्रवार को कैंदी एवं मोहद्दीनगर पंचायत में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर निर्धारित स्थानों पर सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक आयोजित किया गया. वहीं शिविर के निरीक्षण करने को लेकर वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार द्वारा किया गया. शिविर में तीन स्टॉल लगाये गये थे. वहीं प्रथम स्टॉल पूछताछ दूसरा स्टॉल कागजात जांच एवं तीसरा स्टॉल आनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर लगाया गया था. कैंदी पंचायत के पंचायत भवन में राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया. कैंदी पंचायत में भूमि सुधार को लेकर रैयतों के द्वारा आयोजित शिविर में आवेदन दिया गया. रैयतों के द्वारा नामांतरण को लेकर दो एवं परिमार्जन को लेकर 10 आवेदन दिया गया. वहीं मोहद्दीनगर पंचायत में रैयतों के द्वारा नामांतरण सहमति बंटवारा को लेकर चार एवं परिमार्जन छह आवेदन दिया गया. शिविर में भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गयी. जमाबंदी और नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. अंचलाधिकारी सुश्री अंजली ने भू-धारकों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आयें. उन्होंने राजस्व सुधार प्रक्रिया का लाभ उठाने की सलाह दी. शिविर में राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, अंचल अमीन प्रणव कुमार, पूनम कुमारी, डाटा ऑपरेटर अश्वनी कुमार, वेदांत शर्मा, मोनी कुमारी, श्रुति कुमारी, प्रधान सहायक विनोद कुमार एवं अन्य अंचल कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel