बड़हिया. नगर के वार्ड संख्या 14 स्थित श्री गणेश कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार को उस समय भावुक माहौल बन गया, जब विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक देवचंद्र ठाकुर को सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. वर्षों तक शिक्षा सेवा में समर्पित रहे देवचंद्र ठाकुर के सम्मान में विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षक, कर्मचारी, छात्राएं एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोग शामिल हुए. समारोह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य रंजीत कुमार की देखरेख में किया गया, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सत्येंद्र सिंह ने की. मंच संचालन शिक्षक शशि कुमार चौधरी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक देवचंद्र ठाकुर को फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया. उन्हें शॉल, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके लंबे और समर्पित सेवाकाल के लिए आभार व्यक्त किया गया. अराजपत्रित शिक्षक संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि देवचंद्र ठाकुर का व्यवहार सदैव सौम्य और सहयोगात्मक रहा. वहीं अध्यक्षीय संबोधन में सत्येंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक का दायित्व केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है. समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

