26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य निशान शोभायात्रा के साथ श्याम अखंड पाठ का वाचन

शहर के पुरानी बाजार नगर परिषद कार्यालय छोटी दुर्गा मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की 10वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनायी गयी.

श्याम मंदिर के 10वीं वर्षगांठ पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार नगर परिषद कार्यालय छोटी दुर्गा मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की 10वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान, भव्य निशान शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्याम अखंड पाठ वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एकदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत शहर के नया बाजार स्थित धर्मशाला परिसर से भव्य निशान शोभायात्रा के साथ किया गया. शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज के साथ अन्य समाज के काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु श्रद्धा के साथ मुख्य सड़क होते हुए पुरानी बाजार स्थित मंदिर परिसर तक हाथ में धर्म पताका लिए भगवान का जयकारा के साथ पहुंचे. आयोजन समिति सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन 2015 में खाटू श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा काफी भव्य समारोह के साथ किया गया था. इस दौरान मंदिर परिसर में दरभंगा से आए भजन मंडली प्रमुख तरुण कुमार एंड टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्याम अखंड पाठ का वाचन किया. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण व राधा पर आधारित भजन गाकर कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु को भजन मंडली ने भाव विभोर किया. सुबह निशान यात्रा के साथ शुरू हुए एक दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम श्याम अखंड पाठ वाचन के साथ शाम संध्या आरती के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. मौके पर जनार्दन गौर, अनुज बंका, मनीष शर्मा, अमित शर्मा, मनीष बंका, रेखा शर्मा, चांदनी ड्रोलिया एवं गुड्डी संथालिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें