डीएम ने प्रधान सहायक/प्रभारी प्रधान सहायकों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में प्रधान सहायक/प्रभारी प्रधान सहायक की समीक्षा बैठक किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 31 मार्च तक सेवानिवृत्ति के आधार पर रिक्त होने वाले पदों पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया के क्रियान्वयन से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त करना था. डीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त होने वाले सभी पदों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में अद्यतन रूप से संकलित कर प्रस्तुत किया जाय, जिससे आगामी नियुक्ति प्रक्रिया में कोई विलंब न हो. उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि विभागवार रिक्तियों की सूची, वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों का पदनाम, स्वीकृत पदों की संख्या, कार्यरत पदों की स्थिति तथा सेवानिवृत्ति के लिए चिन्हित कर्मियों की पूरी रिपोर्ट समय पर जिला स्थापना कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय. डीएम ने सभी प्रखंडों और कार्यालयों से यह अपेक्षा की कि वे नियत तिथि के पहले संपूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध करायें, ताकि नियुक्ति/नियोजन से संबंधित प्रक्रिया योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ सके. बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के प्रधान सहायक/प्रभारी प्रधान सहायक उपस्थित रहे.——————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

