हत्या मामले के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाये इश्तेहार सूर्यगढ़ा. थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की शाम नंदपुर गांव में हत्या मामले के एक फरार के घर इश्तेहार चिपकाया है. बताया गया कि हत्यारोपी सह इसी गांव के रहने वाले स्व. जोधन सिंह के पुत्र बजरंगी सिंह के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया. मौके पर एसआई मो. आलम, एसआई आदित्य कुमार झा, एसआई रोहित कुमार आदि मौजूद रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि 15 अक्तूबर 2024 को नंदपुर गांव में छोटू कुमार नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक नंदपुर गांव के रहने वाले रामाश्रय सिंह के घर का नौकर था. मामले को लेकर राम सुरेश सिंह के प्रति बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 290/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया. जिसमें बजरंगी सिंह सहित चार लोग आरोपित हैं. आरोपी बजरंगी सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार छापेमारी के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. अगर इसके बाद भी आरोपी न्यायालय या थाना में हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस द्वारा उसके घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

