सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले रामानंद सिंह के पुत्र गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि 26 मई 2024 को कुछ लोग हथियार से लैस होकर वलीपुर गांव के रहने वाले पप्पू सिंह के घर में घुसकर शिकायतकर्ता पप्पू सिंह के पुत्र के अपहरण का प्रयास किया. विरोध करने पर शिकायतकर्ता के पुत्र को गोली चलाकर जख्मी कर दिया. आरोपी पक्ष द्वारा मारपीट भी की गयी. मामले को लेकर पप्पू सिंह द्वारा पिपरिया थाना में कांड संख्या 49/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें गोपाल सिंह सहित कुल नौ लोगों को नामांकित किया गया है. मामले का आरोपी गोपाल सिंह फरार चल रहा था. जिसे शनिवार कोई रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने अलीनगर गांव में शनिवार एवं रविवार के बीच रात में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले बौधू साह के पुत्र वारंटी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया की वारंटी राजेश कुमार के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 273/08 की धारा 457 380 आईपीसी के तहत दर्ज एक मामले में माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

